रायबरेली: जिले के सलोन तहसील क्षेत्र के रामपुर कसिहा गांव में बिजली के तारों में आ रहे करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: शिक्षिकाओं के बीच मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, दोनों निलंबित
लोगों ने किया हंगामा
जिले के सलोन तहसील के रामपुर कसिहा गांव में एक सप्ताह पहले विद्युत विभाग के जेई ने गांव की लाइन कटवा दी थी. लेकिन आज लाइन में अचानक से करंट वापस आ गया. जिसकी चपेट में गांव के तेज बहादुर आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते उनकी मौत हो गई. ये देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दी. मौके पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.