रायबरेली: बीते 30 सितम्बर को शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रानीखेड़ा गांव में हुई नव विवाहिता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की सौतेली मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने संपत्ति के लालच में हत्या करने की बात भी कबूली है.
पढ़ें: कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत, पसरा मातम
- जिले के रानीखेड़ा गांव क्षेत्र का मामला.
- बीते 30 सितम्बर को सरिता नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी.
- मृतका का शव उसके ही घर के आंगन में चारपाई पर मिला था.
- मृतका की मां की मौत बचपन में ही हो गई थी.
- मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.
- दिलीप मृतका सरिता का सौतेला भाई था.
- सौतेली मां और भाई की नजर सरिता की संपत्ति पर थी और वे जमीन कब्जाना चाहते थे.
- सौतेली मां और भाई ने मिलकर सरिता की गला घोंटकर हत्या कर दी.
थाना शिवगढ़ स्थित रानीखेड़ा गांव में संपत्ति के लालच में सौतेले भाई और सौतेली मां ने युवती की हत्या कर दी थी, जिसका आज खुलासा हुआ है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने संपत्ति के लालच में हत्या की बात को स्वीकार किया है.
शशि शेखर सिंह, एएसपी