रायबरेली : कोरोना महामारी से कराह रहे रायबरेली जिले थोड़ी राहत मिली है. जिले में बन रहे एम्स संस्थान में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए जल्द ही 50 बेड का एल-3 अस्पताल शुरू होने जा रहा है.
रायबरेली जिलाधिकारी और एम्स प्रबंधन ने आपसी सहमति के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिले में दिनों दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और इससे हो रही मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है.
संबंधित खबरें- कोरोना से कराह रहा रायबरेली, 24 घंटे में 218 पॉजिटिव और 4 की मौत
जिला अस्पताल से लेकर कोच कारखाने में बने कोविड केंद्रों में मरीजों के लिए बेड समाप्त हो गए हैं. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एम्स प्रबंधन के साथ मिलकर 50 बिस्तरों का एल-3 कोविड केंद्र शुरू करने का प्रयास किया है. एम्स प्रबंधन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. एम्स रायबरेली के निदेशक अरविंद राजवंशी ने बताया कि जल्द ही 50 बिस्तरों से केंद्र की शुरुवात कर जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल अभी 18 आईसीयू और 32 बेड आपातकाल के लिए शुरू किए जा रहे हैं, हमारे पास उच्च कोटि के चिकित्सक से लेकर पैथालॉजी तक कि अच्छी व्यवस्था है, जिसका लाभ मरीजो को मिलेगा.