रायबरेली: समाज को नई दिशा देने विभिन्न वर्ग के लोगों को सम्मानित करने के लिए 'खिचड़ी भोज' कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाएगा. मकर संक्रांति पर्व मिलन समारोह के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 'खिचड़ी भोज' में हजारों की संख्या में हर वर्ष लोग शामिल होते हैं. कार्यक्रम के आयोजन पूर्व की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं.
मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अपने पुरुषार्थ से समाज में चिंतन लाने वाले विभिन्न वर्ग के लोगों को खिचड़ी भोज के अवसर पर सम्मानित करने का आयोजन 19 जनवरी को प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान से जुड़े प्रदेश के कई नामचीनों के अलावा अधिवक्ता और शिक्षक समेत कई समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि विगत कई सालों से इस कार्यक्रम का रायबरेली में आयोजन होता रहा है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: CAA के विरोध में 3 माह के बच्चे को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला
कार्यक्रम में चिकित्सकों के अलावा कवियों, साहित्यकारों समेत न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों व प्रशासनिक सेवा में रहे रिटायर्ड अधिकारियों समेत प्रदेश की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि लीवर प्रत्यारोपण करने में दक्षता हासिल करने वाले लखनऊ के चिकित्सक अविजित चंद्रा और केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सूर्यकान्त का भी सम्मान किया जाएगा.