रायबरेली: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग के पास रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ घूम रहे दूसरे आदमी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने हमले में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पत्नी के साथ घूम रहे व्यक्ति पर पति ने धारदार हथियार से किया हमला
- बीच सड़क पर हुई वारदात से इलाके में मची अफरा-तफरी
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर के रहने वाले जागेश्वर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, जागेश्वर रविवार दोपहर सर्वोदय नगर क्रासिंग के पार सराय दामू क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ घूम रहा था. इस बीच महिला के पति ने अचानक जागेश्वर के ऊपर हमला बोल दिया.
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग उस ओर दौड़े ये देख हमलावर वहां से फरार हो गया आसपास के लोगों ने जागेश्वर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.