ETV Bharat / state

रायबरेली में पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास, ग्रामीणों ने दबोचा - Wife murdered in Rae Bareli

रायबरेली में महिला ने पति पर गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि बीती रात पति उसके कमरे में घुस आया और गला रेतकर जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान महिला के शोर मचाने से स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी पति को पकड़ लिया.

पत्नी पर जानलेवा हमला.
पत्नी पर जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 2:42 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में बीती रात कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए. पीड़िता के कहने पर मोहल्लेवासियों ने एक आदमी को पकड़ लिया. पीड़िता ने बताया कि पकड़ा गया आदमी उसका पति है और वह दीवार फांदकर उसके कमरे में पहुंचा और तेज धार औजार से उसका रेतने की कोशिश की. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते परिजन.

जानकारी के अनुसार जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर सीएमओ ऑफिस के करीब किराए के मकान में रह रही सीमा नाम की महिला को बीती रात उसके पति ने गला रेत कर मारने की कोशिश की. चोट के निशान साफ-साफ महिला के गर्दन पर देखा जा सकता है. पीड़िता अपने पति से अलग रहकर एक नर्सिंग होम में नौकरी कर अपना व बच्चों का भरण पोषण करती है. महिला का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंज आकर वो अपने मायके चली गई और कुछ दिन बाद जीविका चलाने के लिए प्राइवेट नौकरी करने लगी व किराए के मकान में रहने लगी.

बुधवार रात उसका पति दीवार फांदकर उसके कमरे में पहुंचा और गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, जिससे आस पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी पति को धर दबोच लिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढे़ं- सिद्धार्थनगर: पत्नी से विवाद के बाद पति ने मारा चाकू, हालत गंभीर

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में बीती रात कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए. पीड़िता के कहने पर मोहल्लेवासियों ने एक आदमी को पकड़ लिया. पीड़िता ने बताया कि पकड़ा गया आदमी उसका पति है और वह दीवार फांदकर उसके कमरे में पहुंचा और तेज धार औजार से उसका रेतने की कोशिश की. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते परिजन.

जानकारी के अनुसार जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर सीएमओ ऑफिस के करीब किराए के मकान में रह रही सीमा नाम की महिला को बीती रात उसके पति ने गला रेत कर मारने की कोशिश की. चोट के निशान साफ-साफ महिला के गर्दन पर देखा जा सकता है. पीड़िता अपने पति से अलग रहकर एक नर्सिंग होम में नौकरी कर अपना व बच्चों का भरण पोषण करती है. महिला का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंज आकर वो अपने मायके चली गई और कुछ दिन बाद जीविका चलाने के लिए प्राइवेट नौकरी करने लगी व किराए के मकान में रहने लगी.

बुधवार रात उसका पति दीवार फांदकर उसके कमरे में पहुंचा और गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, जिससे आस पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी पति को धर दबोच लिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढे़ं- सिद्धार्थनगर: पत्नी से विवाद के बाद पति ने मारा चाकू, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.