रायबरेली: पुलिस का नाम सुनकर भले ही चिरपरिचित निरंकुशता के भाव लोगों के जेहन में ताजे हो जाते हों. लॉकडाउन के इस दौर में महिला थाना की पहल से सैकड़ों की भूख मिट रही है. यहीं कारण है कि पुलिस के इस अंदाज ने लोगों को अपना कायल बना दिया है.
दरअसल रायबरेली की महिला थाना प्रभारी संतोष कुमारी और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंदों के घर जाकर लगभग 150 परिवारों को खाना वितरित किया जा रहा है. साथ ही कुछ जरुरतमंदों को राशन (खाद्य सामग्री) भी वितरित किया जा रहा है.
महिला थाना परिसर में बनी रसोई में महिला आरक्षियों की मदद से लॉकडाउन के पहले ही दिन से भोजन वितरित हो रहा है. शनिवार शाम को भी महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने शहरी गरीबों के घर जाकर उनके दहलीज तक राहत सामग्री देने का काम किया.