रायबरेली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के लिए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिए जाने को लेकर बेहद हमलावर दिखे.
रायबरेली में बोले राजनाथ सिंह:-
'चौकीदार प्योर हैं
चौकीदार का दोबारा पीएम बनना श्योर है,
और वही देश की सभी समस्याओं का क्योर है,
चारों ओर यही शोर है कि मोदी वन्स मोर है'
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व के शीर्ष राष्ट्रों के बीच स्थापित करने का हवाला देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा प्रयोग किए जा रहे शब्द पूरी तरह अनुचित है. देश में इससे पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे और भाजपा भी विपक्ष में रही पर कभी भी किसी ने पीएम के लिए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष के बर्ताव के जवाब में जनता द्वारा नसीहत दिए जाने की बात कहते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे उनके खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग करने को नहीं कहेंगें, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही सही मायनों में राजनेताओं को सबक सिखा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बर्ताव को लेकर जनता इस बार उन्हें नसीहत का पाठ जरूर पढ़ाएगी.
राजनीति में भाषा की मर्यादा व सुचिता बरकरार रखने की नसीहत देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य कभी भी संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपमानित किए जाने की मंशा नहीं रही.
रायबरेली में कांग्रेस के बागी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को स्थानीय उम्मीदवार करार देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि वर्षों से वीवीआइपी जनपद कहलाने वाले इन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार के जीतने के बाद विकास की गंगा बहेगी.