रायबरेलीः मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को बछरांवा विधानसभा से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने एक पब्लिक स्कूल की छात्रा को एक दिन के लिए विधायक नामित किया. विधायक बन कर छात्रा ने जनता दरबार लगाकर कर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया.
छात्रा के नाम से बनेगी सड़क
जिले की बछरांवा विधानसभा क्षेत्र की छात्रा काजल सिंह पुत्री विजय सिंह पूरे छत्ता सिंह का पुरवा ओसाह ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा में 92.33% अंक हासिल कर जिले में पांचवा और विधानसभा में पहला स्थान प्राप्त किया. इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 380 मीटर सड़क निर्माण और उस मार्ग का नामकरण छात्रा के नाम से कराने की घोषणा की गई.
त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
गुरुवार को बछरावां की इस छात्रा को मिशन शक्ति अभियान के तहत बछरांवा विधायक रामनरेश रावत ने एक दिन के लिए विधायक नामित किया. इस दौरान छात्रा ने जनता दरबार लगाकर न सिर्फ जनता की समस्याओं को सुना बल्कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध करके सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
छात्रा ने जनता दरबार में ही बछरावां थाना प्रभारी राकेश सिंह और बीडीओ प्रवीण कुमार पटेल को बुलाकर कई लोगों की समस्याओं के संदर्भ में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. इस दौरान छात्रा ने कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया.