रायबरेली : ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में मुंडन संस्कार के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी का असलहा और लाइसेंस जब्त कर कर जेल भेज दिया है.
हर्ष फायरिंग से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूर्णतया रोक लगा दी है. बावजूद इसके लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली का है, जंहा14 मार्च को एक मुंडन संस्कार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप मौर्या ने अपनी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की.
इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, और सोमवार को आरोपी को बस स्टॉप के पास से धर दबोचा.
वहीं पूरे मामले पर एसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि 14 मार्च को एक मुंडन संस्कार में दिलीप मौर्य सम्मिलित हुए थे, और अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पांच राउंड फायरिंग की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.