रायबरेली: किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए जनपद में प्रशासन के स्तर से अब ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अब जनपद में दूसरा वृहद गौ संरक्षण केंद्र खोले जाने की बात कही गई है.
कितनी धनराशि हुई आवंटित
पिछले वित्तीय वर्ष में जहां एक गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए धन का आवंटन हुआ था, वहीं इस वित्तीय वर्ष में एक और गौ संरक्षण केंद्र के स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि का आवंटन भी किया जा चुका है.
कहां खोला जा सकता है गौ संरक्षण केंद्र
हालांकि अभी गौ संरक्षण केंद्र के लिए किसी जगह को चिन्हित नहीं किया जा सका है लेकिन शिवगढ़ ब्लॉक में जमीन की उपलब्धता होने के कारण वहां इसे खोले जाने पर विचार किया जा रहा है.
पिछले साल ही ले लिया गया था फैसला
जिला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र ने बताया कि जनपद के खीरों ब्लॉक क्षेत्र के मेरुई गांव में गौ संरक्षण केंद्र खोलने का निर्णय पिछले वित्तीय वर्ष ही लिया गया था.
कब होगी गौ संरक्षण केंद्र की शुरुआत
फिलहाल इसका 60 % कार्य पूरा हो चुका है और 15 जून से पहले इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा जनपद के शिवगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के में इसके निर्माण को लेकर तफ्तीश की जा रही है.