रायबरेली: बहादुरपुर के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में मार्च महीने में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. गैस बेस्ड पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से जुड़े इस कार्यक्रम में देश के नामी गिरामी शख्सियत शिरकत करेंगे.
3 दिवसीय इस कार्यक्रम में क्लीन फ्यूल और केमिकल विषय पर गोष्ठी होगी. इसमें कई सत्रों के माध्यम से देश के विभिन्न ऊर्जा क्षेत्र की जरूरतों पर चर्चा होगी. आरजीआईपीटी के निदेशक एएसके सिन्हा ने बताया कि 14 से 16 मार्च के बीच चलने वाले इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने की संभावना है. इंडियन ऑयल के प्रमुख संजीव सिंह समेत देश-विदेश के करीब 200 से ज्यादा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे.
इस समय भारत की गैस बेस्ड टेक्नोलॉजी फ्यूल पर वर्तमान की 8% निर्भरता को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले ठोस प्रयासों पर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, बस स्टेशन पर आयोजित होगी रोडवेज कार्यशाला
लिक्विड फ्यूल्स की अपेक्षा ज्यादा बेहतर माने जाने वाले गैस बेस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए 'क्लीन फ्यूल व केमिकल ' विषयक पर अंतरराष्ट्रीय समागम का आयोजन 14 से 16 मार्च को संस्थान परिसर में किया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने की संभावना है.
- प्रो. एएसके सिन्हा, निदेशक, आरजीआईपीटी