रायबरेली: जिले के प्रतिष्ठित संस्थानों में एक रायबरेली एम्स की ओपीडी सर्विसेज में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई है. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफसर स्तर के सर्जन की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही एम्स को अपना पहला जनरल सर्जन भी मिला है. सर्जन की मौजूदगी से शल्य चिकित्सा से जुड़े रोगियों के उपचार की शुरुआत की जा सकेगी.
वर्तमान समय में रायबरेली एम्स की ओपीडी में जनरल मेडिसिन,ऑर्थोपेडिक्स, डेंटल, ईएनटी,ओपथाल्मोलॉजीव पीडियाट्रिक जैसी चिकित्सा विभागों के रोगियों को उपचार की सुविधा मिल रही थी. अब सर्जन की उपलब्धता होने से जनरल सर्जरी से जुड़े रोगियों को भी उपचार के अवसर मिलेंगे.
रायबरेली एम्स को मिली नई सौगात
- रायबरेली एम्स के ओपीडी सर्विसेज में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई है.
- दिसंबर माह में ही संस्थान को अपना पहला सर्जन भी मिल गया है.
- डॉ. अमित कुमार गुप्ता को बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया है.
- सर्जन की उपलब्धता होने से जनरल सर्जरी से जुड़े रोगियों को भी उपचार के अवसर मिलेंगे.
- शल्य चिकित्सा से जुड़े रोगियों के उपचार की भी शुरुआत की जा सकेगी.
- मार्च-अप्रैल माह तक मेडिकल कॉलेज और आईपीडी परिसर का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: CISF के जवानों ने बांटे कंबल, खुशी से खिले गरीबों के चेहरे
हाल ही में संस्थान के ओपीडी में सर्जरी से जुड़े मरीजों के उपचार के लिए जनरल सर्जन की नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी, जिसके उपरांत दिसंबर माह में ही संस्थान को अपना पहला सर्जन भी मिल गया है. डॉ. अमित कुमार गुप्ता को बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया है.
-एसके सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, रायबरेली एम्स