ETV Bharat / state

नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा, जिले में शोक की लहर

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:17 AM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. वह अमेठी व रायबरेली दोनों ही क्षेत्रों से सांसद रहे. सतीश शर्मा, नेहरू-गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे.

कैप्टन सतीश शर्मा का निधन
कैप्टन सतीश शर्मा का निधन

रायबरेलीः कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. स्वास्थ्य कारणों से कैप्टन सतीश शर्मा लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे. वह नेहरू-गांधी परिवार के करीबी माने जाते रहे. अमेठी व रायबरेली से उनका गहरा नाता रहा. दोनों ही संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा सांसद रहे.

अमेठी और रायबरेली, दोनों से रहे लोकसभा सांसद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अभिन्न मित्रों में शुमार रहे कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर से जिले के कांग्रेसियों में शोक की लहर है. साल 1991 में अचानक से राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वह अमेठी संसदीय क्षेत्र से पहली बार बार चुनाव में लोकसभा सांसद चुने गए.
इसी दौरान पीएम नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में वह पेट्रोलियम मंत्री भी रहे. फिर बाद में 1996 के आम चुनावों में भी वह अमेठी से सांसद चुने हुए. साल 1999 में सोनिया गांधी जब अमेठी से चुनाव लड़ने आईं तब कैप्टन ने रायबरेली का रुख किया और साल 1999 के आम चुनावों में उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता अरुण नेहरु को शिकस्त देते हुए रायबरेली से जीत हासिल की. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लोक सभा चुनावों के नामांकन के दौरान सतीश शर्मा लगातार गांधी परिवार के सदस्यों से साथ देखे जाते रहे हैं. 2004 में जब राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मैदान में उतरे और सोनिया गांधी ने रायबरेली का रुख किया तब कांग्रेस ने कैप्टन को राज्यसभा से संसद में भेजा.

रायबरेलीः कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. स्वास्थ्य कारणों से कैप्टन सतीश शर्मा लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे. वह नेहरू-गांधी परिवार के करीबी माने जाते रहे. अमेठी व रायबरेली से उनका गहरा नाता रहा. दोनों ही संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा सांसद रहे.

अमेठी और रायबरेली, दोनों से रहे लोकसभा सांसद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अभिन्न मित्रों में शुमार रहे कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर से जिले के कांग्रेसियों में शोक की लहर है. साल 1991 में अचानक से राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वह अमेठी संसदीय क्षेत्र से पहली बार बार चुनाव में लोकसभा सांसद चुने गए.
इसी दौरान पीएम नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में वह पेट्रोलियम मंत्री भी रहे. फिर बाद में 1996 के आम चुनावों में भी वह अमेठी से सांसद चुने हुए. साल 1999 में सोनिया गांधी जब अमेठी से चुनाव लड़ने आईं तब कैप्टन ने रायबरेली का रुख किया और साल 1999 के आम चुनावों में उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता अरुण नेहरु को शिकस्त देते हुए रायबरेली से जीत हासिल की. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लोक सभा चुनावों के नामांकन के दौरान सतीश शर्मा लगातार गांधी परिवार के सदस्यों से साथ देखे जाते रहे हैं. 2004 में जब राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मैदान में उतरे और सोनिया गांधी ने रायबरेली का रुख किया तब कांग्रेस ने कैप्टन को राज्यसभा से संसद में भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.