रायबरेली : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचे. वह लखनऊ से सड़क मार्ग से आईटीआई गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अफसरों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति से वन नेशन वन इलेक्शन पर बातचीत की.
एक राष्ट्र एक चुनाव के गिनाए फायदे : पूर्व राष्ट्रपति ने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे गिनाए. उन्होंने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की. शहर के शिवाजी नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है. यह देश हित में है. जनता को इससे बहुत लाभ मिलेगा. कई दलों से सहयोग मांगा गया है. मुझे इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. मैं इसके लिए समर्थन मांग रहा हूं.
पूर्व राष्ट्रपति बोले- वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्रीय हित का मुद्दा : पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत सारी समितियों की रिपोर्ट आई है. पार्लियामेटं कमेट, नीति आयोग और चुनाव आयोग समिति की भी इस पर रिपोर्ट आई है. इसमें कहा गया है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की परंपरा लागू होनी चाहिए. भारत सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. हम लोग सरकार को सुझाव देंगे कि किस प्रकार इसे लागू कर सकते है. यह एक ऐसा मुद्दा है कि कभी न कभी राजनीतिक दल भी इसकी मांग कर चुके हैं. यह राष्ट्रीय हित का मुद्दा है. इससे जिस पार्टी की सरकार केंद्र में रहेगी, उसे फायदा होगा.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- सीएम योगी के बुलडोजर ने यूपी की कानून व्यवस्था को सुधार दिया