रायबरेली: गुरुवार को के डलमऊ विकास खंड के पचखरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर से मवेशी चराने गए किशोरों पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से चार किशोर झुलस गए. तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर पास में ही संचालित भट्ठा मालिक ने एम्बुलेंस को फोन किया और घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
जिले में पिछले कुछ माह में आकाशीय बिजली से लगभग 6 लोग हताहत हो चुके हैं. बुधवार को डलमऊ क्षेत्र के पचखरा गांव में घर से बकरी चराने गए पांच बच्चे अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण झुलस गए.
दो घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
मौके पर पहुंचे लोग बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ लेकर पहुंचे, जंहा दो बच्चों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
चिकित्सक सुनील गौतम ने बताया कि पांच बच्चे इलाज के लिए आए थे. आकाशीय बिजली से झुलस गए थे. सभी का इलाज किया गया. दो की हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.