फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मामूली विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आयी है. रविवार रात एक युवक के दूसरे युवक की बाइक से टकराने पर इस कदर विवाद हुआ कि दूसरे युवक ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक युवक को तीन गोलियां लगीं हैं. घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मामला जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के सिरोलिया गांव का है. रविवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद फायरिंग की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार राहुल यादव नामक युवक रात में अपने घर लौट रहा था, तभी वह अपने ही गांव के भोला यादव की बाइक से टकरा गया. टक्कर के बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई.
आरोप है कि इस विवाद के बाद भोला यादव ने राहुल पर तीन गोलियां चला दीं. एक गोली राहुल के हाथ, दूसरी पीठ और तीसरी गोली गर्दन में लगी. गोली लगने के बाद राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे आगरा के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक शहर, रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.