रायबरेली: लॉक डाउन से परेशान किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है अभी तक वो खेतो ने खड़ी फसल को काटने को लेकर दो चार हो रहे थे. अब गर्मी के बढ़ने से आग की घटनाएं ने उनके लिए परेशानी और बढ़ा दी है. ताजा मामला खीरो के मदनापुर ग्राम का है जंहा खेतो में खड़े बिजली के खंभे में लगे तारो में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी गिरने से गांव के 13 लोगो की 20 बीघे फसल जलकर राख हो गई.
सूचना पर जब तक फायर बिग्रेड पहुची तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा दी. आग से हुए नुकसान के आंकलन के लिए पहुचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
आपको बाद दें कि, जिले के विकासखंड खीरो के राजस्व ग्राम सभा मदनापुर के किसानों में उस समय हड़कंप मच गया जब किसानों को उनकी खड़ी फसल में आग लगने की सूचना मिली. देखते ही देखते ग्राम सभा मदनापुर के सैकड़ों ग्रामीण पानी लेकर खेतों में पहुंच गए. इसी बीच फॉयर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. लेकिन उसके पहुँचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.
आग से गांव के लगभग 13 किसानों की लगभग 20 बीघा फसल जलकर खाक हो गई वही लेखपाल मौके पर जांच मे जुटे है और इस आग की घटना पर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिया.