रायबरेली: कोरोना वायरस के चलते सरकार ने दो अप्रैल तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके जिले के ऊंचाहार स्थित एक निजी स्कूल खुला था. सूचना पर पहुंचे ऊंचाहार के उपजिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता ने छापेमारी की और स्कूल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एसजेएस स्कूल का है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्कूल खुला होने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी ने देखा कि बच्चे पेपर दे रहे थे. बच्चों से परीक्षा कॉपी और पेपर लेकर एसडीएम ने तत्काल स्कूल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही और स्कूल को दोबारा दो अप्रैल तक न खोलने की हिदायत भी दी.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: कोरोना वायरस को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु, कहा- हव्वा न बनाएं रहे सचेत