रायबरेली: लॉकडाउन के नौवें दिन बैंक शाखाओं में ग्राहकों की छुटपुट भीड़ देखी गई. हालांकि बैंक स्टाफ मौके पर मुस्तैद ही दिखाई दिए. शनिवार को बैंक आम कार्य दिवस की भांति सुबह ही खुले. जनधन खाताधारकों के अलावा वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लोगों की आने की उम्मीद थी, लेकिन शहरी क्षेत्र में ज्यादा भीड़ नहीं देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें-कोशिकाओं में विकसित कोरोना को मारने में सक्षम है परजीवी रोधी दवा
सरकार ने आगामी 6 अप्रैल व 10 अप्रैल को होने वाले सार्वजनिक अवकाश को भी रद्द करते हुए इन दिनों बैंकों के खुले रहने के निर्देश जारी किए हैं. यही कारण रहा कि बैंकों में बहुत अधिक भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.