बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की तड़के खड़ी बस से ट्रैवलर की टक्कर हो गई. हादसे में अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में ट्रैवलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकलवाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया.
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटा भवनियापुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर छतीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस खराब हो गई. इसकी वजह से चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. बस को सही करने की कोशिश की जा रही थी. इस बीच सुबह करीब 5 बजे महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रैवलर अयोध्या जा रही थी.
अचानक ट्रैवलर का संतुलन बिगड़ा और वह खड़े बस में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सभी यात्री केबिन में ही फंस गए. चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
गैस कटर की मदद से वाहन में फंसे 3 शवों और घायलों को बाहर निकलवाया. आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां एक और यात्री की मौत हो गई. हादसे में घायल 6 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बस के यात्रियों को दूसरे वाहनों से भिजवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा; सवारी वाहन और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, 16 घायल