रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन जिला प्रशासन के लचर रवैया के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसी जरूरी प्रक्रिया को नहीं अपना रहें. ताजा मामला ऊंचाहार क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मतरौली का है. यहां सोमवार को यूरिया लेने आए किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ ही वो मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. हद तो तब हो गई जब यूरिया बांट रहे कर्मचारी व अधिकारी भी बिना मास्क के दिखे.
तस्वीरों में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा रहे ये ग्रामीण वो किसान हैं जो कि अपने धान की फसल के लिए यूरिया की खरीद करने के लिए साधन सहकारी समिति मतरौली ऊंचाहार आए हुए हैं. दरअसल, इन दिनों जिले में यूरिया की किल्लत चल रही है. सोमवार को किसानों को जैसे ही समिति से यूरिया मिलने की जानकारी मिली वो सैकड़ों की संख्या में समिति पर पहुंच गए. इस दौरान कोविड-19 को लेकर सरकार के गाइडलाइन और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी दरकिनार कर सभी एक-दूसरे से चिपककर खड़े होते नजर आए. साधन सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ के कारण घंटों अफरा-तफरी मची रही.
वहीं इस बारे में समिति के सचिव विधाशंकर तिवारी ने बताया कि मौके पर उन्होंने यूरिया लेने आए किसानों को लाइन में लगने की बात कही, लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं माना. उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहें तो गोदाम को बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद यदि किसान जबरन गोदाम खुलवाने का प्रयास करेंगे तो मामले की सूचना प्रशासन को देकर पुलिस बुलाई जाएगी.