रायबरेली: जिले में बुधवार को सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. लालगंज रेलखंड पर आधुनिक कोच कारखाने से नवनिर्मित 19 कोच को लेकर जा रहा उत्तर रेलवे का इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर रेलवे की टीम पहुंची और इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया गया. लेकिन, घटना पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
सुबह लालगंज में संचालित आधुनिक कोच कारखाने से नवनिर्मित 19 कोचों को लेकर इंजन निकला था. कारखाने से एक किमी. की दूरी पर जैसे ही ये इंजन पहुंचा, पटरी से उतर गया. लेकिन, कोच पटरी पर बने रहे. इसकी जानकारी लोको पायलेट ने तत्काल रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर राहत टीम पहुंची.
गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, मौके पर पहुंची टीम ने इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान उच्चाधिकारी मीडिया को जवाब देने से बचते रहे. घटना किस वजह से हुई, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, रेलवे सबसे पहले कोचों को उनके गंतव्य पर भेजने के प्रयास में जुटा है.
यह भी पढ़ें: थार गाड़ी से कुचलकर हुई दो दोस्तों की मौत मामले में बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज