रायबरेली: शहर के देवानन्दपुर क्षेत्र के लखपति नगर में कई मकान बने हुए हैं. इन मकानों के ऊपर से बिजली विभाग की 132 केवी की लाइन गुजर रही है. हाल में आंधी-तूफान आने के कारण बिजली का तार खंभे से जमीन पर आ गया और कई तार नीचे लटकने लगे. लोगों ने इस समस्या की जानकारी बिजली विभाग को दी.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार घोषित कर दिया. विभाग ने वहां रह रहे लोगों को घर हटाने का नोटिस दिया है. लखपति नगर निवासी अखिलेश यादव ने बताया कि हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं. बिजली के तार व खम्भे कई दशक पहले से लगे हैं, उन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. जब हमने इसकी शिकायत की तो हमें नोटिस दे दिया गया.
इस पूरे मामले पर जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी भी अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं की.