रायबरेलीः भदोखर थाना क्षेत्र के फेरु का पुरवा गांव में शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचे पति व पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पास पड़ी हुई कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. खून देखकर पति मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास के ग्रामीण शोर सुनकर वंहा पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखावा दिया और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी.
ग्रामीणों ने बतया कि भदोखर थाना क्षेत्र के फेरु का पुरवा गांव के निवासी लवकुश व मतीना का कुछ सालों पहले विवाह हुआ था, लेकिन दोनों में विवाह के बाद से ही अनबन होने लगी. लवकुश शराब का शौकीन था. शुक्रवार देर शाम भी वो शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा. ये देख एक बार फिर दोनों में विवाद होने लगा. लवकुश ने अपना आपा खो दिया और घर मे रखी कुल्हाड़ी से मतीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
कुल्हाड़ी से हमला होने पर वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी. यह देखकर आरोपी पति मौके से भाग खड़ा हुआ. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल मतीना को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में इलाज के दौरान मतीना ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करने की सूचना मिली थी. पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पति की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा.
पढ़ेंः Lucknow News : रूठकर मायके में रह रही पत्नी को मनाने पहुंचा पति, काटी जुबान