रायबरेली: जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शनिवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने 220 बेड के L-1 केयर यूनिट चिकित्सालय का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उनके साथ सीडीओ समेत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
दरअसल, हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से सुल्तानपुर रोड पर बने रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद ही इस परिसर में 220 बेड के L-1 केयर चिकित्सालय बनाने का निर्णय लिया गया था. शनिवार को इसी परिसर का जायजा लेने प्रशासनिक अमले के साथ जिलाधिकारी पहुंची.
इस दौरान परिसर में तैनात सरकारी मुलाजिमों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से सचेत रहने की बात कही. साथ ही परिसर में सैनिटाइजेशन को लेकर निर्देश दिए.