रायबरेली: सोमवार को जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने गंगा यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सरकारी अमला भी मौजूद रहे. शुभ्रा सक्सेना ने रायबरेली से गुजर रही गंगा के किनारे कई घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही कई गांव का दौरा कर गंगा यात्रा से संबंधित चल रही तैयारियों के विषय मे जानकारी ली. उन्होंने तैयारियों में जुटे कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
जनसभा में मौजूद रहेंगे करीब 10 हजार लोग
गंगा यात्रा 30 जनवरी को रायबरेली से निकलेगी करीब 29 ग्राम पंचायतों से होकर गंगा यात्रा सड़क मार्ग द्वारा कानपुर जाएगी. जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने बताया कि गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है. सभी 29 ग्राम पंचायतों में गंगा स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. 30 जनवरी को गंगा यात्रा जिले में आएगी और लालगंज कस्बे में एक बड़ी जनसभा भी होगी जिसमें करीब 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- गौरव चंदेल हत्याकांड: पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार