रायबरेली: आज सारे देश में महाशिवरात्रि की धूम है. मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शिवालयों में भोर से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. कुछ ऐसा ही नजारा रायबरेली के सबसे पुराने शिवालय जगमोहनेश्वर धाम में भी देखने को मिला. यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना है और भक्तों के आस्था का प्रतीक है.
महाशिवरात्रि के दिन भोर से ही यंहा शिवालय पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु लाइन में लग कर अपनी बारी आने पर जलाभिषेक कर रहे हैं. चंदापुर परिसर में सैकड़ों साल पहले शिवलिंग की स्थापना की गई थी. महाशिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करते है.
मंदिर की शिवलिंग पर कोई जल से तो कोई दूध से अभिषेक कर रहा है. मंदिर कमेटी ने भी परिसर में एक कार्यालय बना रखा है, ताकि भक्तों को किसी तरह की कोई समस्या न हो. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण पर पहुंची उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने भी शिवालय पर जलाभिषेक किया और आशीर्वाद लिया.