रायबरेली: जिले में शुक्रवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के पक्ष में जनजागरण अभियान को गति देने के मकसद से प्रमुख मार्गों में पैदल मार्च किया. इस दौरान जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए.
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में आलाधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम का काफिला सुपर मार्केट स्थित गोष्ठी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. यहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ मौजूद रही.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका हुई खारिज
कार्यक्रम के बाद ही डिप्टी सीएम पैदल मार्च करते हुए कैपरगंज चौराहे होते हुए शहर की घनी बस्ती और मुस्लिम इलाकों से होकर गुजरना था. जिसे देखते हुए पूरे रास्ते को अभेद बनाने के मकसद से ड्रोन की निगरानी में ही यात्रा सम्पन्न कराई गई. हालांकि डिप्टी सीएम वापस से सुपर मार्केट न लौटकर सीधे अमर नगर स्थित पार्टी पदाधिकारी दल बहादुर सिंह के घर पहुंचे. यहां उनके जल पान की व्यवस्था की गई थी.