रायबरेलीः यूपी में दबंगों का आतंक जारी है. दबंग बेखौफ होकर किसी को भी सड़क पर पीट रहे हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक दबंग एक व्यक्ति को लात-घूंसों से पीट रहा है. वहीं आसपास के लोग यह तमाशा देख रहे हैं. वायरल वीडियो कल रात का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र की व्यस्ततम बाजार में पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक दबंग किसी शख्स को सड़क पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीट रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दबंग किसी को बेहरमी से मार रहा है. वहीं, आसपास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं. कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मारपीट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर की गई जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इस वायरल वीडियो को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है.युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे तलाश कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः नहर किनारे झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना बच्चे का शव, किसने और क्यों फेंका?
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी ने बिजली उपकेंद्र पर बोला धावा, बिजली कर्मचारी को पीटा