रायबरेली : जिले की सलोन पुलिस की शनिवार की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को हनुमानगंज नहरिया में घेर लिया. पुलिस को देख दोनों बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में पहले एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इससे वह वहीं गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद दूसरे बदमाश के पैर में भी पुलिस की गोली लग गई. पुलिस ने दोनों के पास से एक लाख की नकदी, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की गई. घायल बदमाशों को पहले सीएचसी सलोन पहुंचाया गया, यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से निकला है. पुलिस ने क्षेत्र के हनुमानगंज नहरिया पर घेराबंदी की. बाइक पर दिलीप अपने साथी राजेश के साथ बाइक से आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगा. पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों बदमाशों को पहले सीएचसी सलोन भेजा गया. यहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को सलोन निवासी हनुमान ने टप्पेबाजी होने की शिकायत तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की विवेचना शुरू की तो गोंडा के बरुआ गैंग का नाम सामने आया. पुलिस गैंग की तलाश कर रही थी कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप बरुआ व राजेश बरुआ क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ऊंचाहार की ओर से आ रहे हैं. स्वाट, सर्विलांस व सलोन पुलिस की टीम ने हनुमानगंज नहरिया पर दोनों को घेर लिया. दोनों बदमाशों की तलाशी में उनके पास से 50- 50 हजार की नकदी, दो अवैध तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद कर ली गई. दोनों प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक वारदातों के अलावा उत्तराखंड व राजस्थान में भी अपराधों को अंजाम देते थे. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की करारी हार पर भड़के प्रमोद कृष्णम, बोले- पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा