ETV Bharat / state

रायबरेली: बारिश में खुली प्रशासन की पोल, नेशनल हाईवे बना खतरों की सड़क - रायबरेली जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-24B पर मुंशीगंज के समीप फुटपाथ पर मिट्टी धंस गई है. इस कारण से वहां गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

रायबरेली में राजमार्ग 24B पर मुंशीगंज के समीप बना गड्ढा.
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: सीजन की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी है. विकास भवन समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय पानी में डूबे नजर आए. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 24B पर मुंशीगंज के समीप हाईवे से लगे फुटपाथ पर बारिश के बाद मिट्टी धंस गई है और गहरी खाई बन गई है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • रायबरेली शहर के एक छोर पर स्थित मुंशीगंज कस्बे के बाईपास को अभी प्रयागराज कुंभ के ठीक पहले निर्मित कर तैयार किया गया था.
  • बड़े-छोटे समेत तमाम वाहनों का लगातार दिन-रात इस मार्ग से आवागमन होता है.
  • बड़े मंत्रियों समेत सूबे के तमाम आला अधिकारी भी राजधानी से प्रयागराज जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं.
  • बारिश के कारण इस मार्ग से सटे फुटपाथ पर मिट्टी धंसने से गहरी खाई बन चुकी है.
  • विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

एनएचएआई के अधिकारियों के साथ इस संबंध में पहले ही बैठक की जा चुकी है और उनके विभाग द्वारा आश्वस्त कराया गया था कि जल्द ही सब चीजें दुरुस्त करा ली जाएगी. जहां कही अभी भी कमियां है, उसे जल्द दूर किया जाएगा.
-राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, रायबरेली

रायबरेली: सीजन की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी है. विकास भवन समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय पानी में डूबे नजर आए. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 24B पर मुंशीगंज के समीप हाईवे से लगे फुटपाथ पर बारिश के बाद मिट्टी धंस गई है और गहरी खाई बन गई है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • रायबरेली शहर के एक छोर पर स्थित मुंशीगंज कस्बे के बाईपास को अभी प्रयागराज कुंभ के ठीक पहले निर्मित कर तैयार किया गया था.
  • बड़े-छोटे समेत तमाम वाहनों का लगातार दिन-रात इस मार्ग से आवागमन होता है.
  • बड़े मंत्रियों समेत सूबे के तमाम आला अधिकारी भी राजधानी से प्रयागराज जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं.
  • बारिश के कारण इस मार्ग से सटे फुटपाथ पर मिट्टी धंसने से गहरी खाई बन चुकी है.
  • विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

एनएचएआई के अधिकारियों के साथ इस संबंध में पहले ही बैठक की जा चुकी है और उनके विभाग द्वारा आश्वस्त कराया गया था कि जल्द ही सब चीजें दुरुस्त करा ली जाएगी. जहां कही अभी भी कमियां है, उसे जल्द दूर किया जाएगा.
-राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, रायबरेली

Intro:रायबरेली: विकास के दावे हुए फेल,बारिश के आगे बेबस हुआ प्रशासन,नेशनल हाईवे बनी खतरों की सड़क

16 जुलाई 2019 - रायबरेली

प्रशासन के विकास के दावों की पोल खोलने का काम बारिश ने किया।सीजन की पहली असरदार बारिश के आगे जिले का प्रशासनिक अमला बेबस नज़र आया।विकास भवन समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय पानी में डूबे नज़र आएं।स्मार्ट सिटी से लेकर शहरी विकास को विश्व स्तरीय मानकों पर खरा उतरने के बात सरकार के लगभग सभी कार्यक्रमों में कही जाती रही है।बीते वर्ष ‘ईज़ ऑफ़ लिविंग स्टैण्डर्ड’ में भी जनपद ने कई महानगरों को पिछाड़ते हुए उत्तर प्रदेश में बेहतरीन रैंकिंग हासिल की थी पर बरसात ने सभी अनुमानों और इंडेक्स पर पानी फेरने का काम किया।

दरअसल रायबरेली राजधानी लखनऊ व कुंभ नगरी प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग के बीच पड़ने वाला जनपद है।राष्ट्रीय राजमार्ग 24B पर मुंशीगंज कस्बे के समीप हाईवे से लगे फुटपाथ पर बारिश के बाद मिट्टी धसने से गहरी खाई बन चुकी है,जिम्मेदार विभाग पूरी तरह से अंजान बनकर आंखे मूंदे हुए है पर नेशनल हाईवे की यह दुर्दशा किसी बड़ी अनहोनी की ओर ईशारा करती है।






Body:रायबरेली शहर के एक छोर पर स्थित मुंशीगंज कस्बे के बाईपास को अभी प्रयागराज कुंभ के ठीक पहले निर्मित कर तैयार किया गया था।बड़े - छोटे समेत तमाम वाहनों का लगातार दिन रात इस मार्ग से आवागमन होता है,बड़े मंत्रियों समेत सूबे के तमाम आला अधिकारी भी राजधानी से प्रयागराज जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते है पर विभाग की अनदेखी सभी जवाबदेही पर भारी पड़ती दिख रही है।


रायबरेली के अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ETV से बातचीत में बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ इस संबंध में पहले ही बैठक की जा चुकी है,और उनके विभाग द्वारा आश्वस्त कराया गया था कि जल्द ही सब चीजें दुरुस्त करा ली जाएगी,जहां कही अभी भी कमियां है उसे जल्द दूर किया जाएगा।वही इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बातचीत का लगातार प्रयास करने के बावजूद संपर्क नही हो सका।























Conclusion:मॉनसून से पहले जिम्मेदार विभाग द्वारा तमाम तरह के दावे किए जाते है पर ज़मीनी सूरत बदलती नज़र नही आती है और नतीजा सड़क हादसों की बढ़ती संख्या देखने को मिलती है।



विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल व पीटीसी

बाइट: राम अभिलाष - अपर जिलाधिकारी प्रशासन - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.