ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट : 324 नए कोरोना संक्रमित, 6 मरीजों की मौत - आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थित लेवल-टू हॉस्पिटल

यूपी के रायबरेली में बुधवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. 324 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में अब तक 12,864 मरीज पाए गए, जिनमें से 8,761 स्वस्थ हो चुके हैं. 3,891 एक्टिव केस अभी हैं.

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने दी जानकारी
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने दी जानकारी
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:20 AM IST

रायबरेली : जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 1 सहायक विकास अधिकारी और फार्मासिस्ट समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 324 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह रही कि अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है.

एडीओ और फार्मासिस्ट समेत 4 अन्य की हुई मौत

सीएमओ ऑफिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमित 4 लोगों की जान चली गई. इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थित लेवल-टू हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा था. वहीं एडीओ और फार्मासिस्ट की मौत अलग-अलग स्थानों पर हुई. हालांकि इनके नाम विभाग के आंकड़ों में नहीं हैं. इसके अलावा गत 24 घंटे के अंदर 324 नए मरीज भी सामने आए हैं.

564 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पुराने मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की शाम तक 564 मरीज रिकवर्ड हुए, जिनकी संख्या नए संक्रमितों से अधिक है. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में अब तक 12,864 मरीज मिले थे, जिनमें से 8,761 स्वस्थ हो चुके हैं. 3,891 एक्टिव केस अभी हैं.

महाराजगंज सीएचसी फार्मासिस्ट की हुई मौत

हरीश श्रीवास्तव लगभग 8 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे. 25 दिन पूर्व वे कोरोना संक्रमित हुए थे. लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मंगलवार देर रात फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डलमऊ के एडीओ भी कोरोना से हारे जंग

वहीं डलमऊ के एडीओ को-ऑपरेटिव मो. मारुफ की लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. वे पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद से बीमार चल रहे थे. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इसे भी पढे़ं-कोरोना से हुई मौत परिवार ने छोड़ा साथ, मुस्लिम समाज के लोगों ने कराया अंतिम संस्कार

रायबरेली : जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 1 सहायक विकास अधिकारी और फार्मासिस्ट समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 324 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह रही कि अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है.

एडीओ और फार्मासिस्ट समेत 4 अन्य की हुई मौत

सीएमओ ऑफिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमित 4 लोगों की जान चली गई. इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थित लेवल-टू हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा था. वहीं एडीओ और फार्मासिस्ट की मौत अलग-अलग स्थानों पर हुई. हालांकि इनके नाम विभाग के आंकड़ों में नहीं हैं. इसके अलावा गत 24 घंटे के अंदर 324 नए मरीज भी सामने आए हैं.

564 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पुराने मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की शाम तक 564 मरीज रिकवर्ड हुए, जिनकी संख्या नए संक्रमितों से अधिक है. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में अब तक 12,864 मरीज मिले थे, जिनमें से 8,761 स्वस्थ हो चुके हैं. 3,891 एक्टिव केस अभी हैं.

महाराजगंज सीएचसी फार्मासिस्ट की हुई मौत

हरीश श्रीवास्तव लगभग 8 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे. 25 दिन पूर्व वे कोरोना संक्रमित हुए थे. लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मंगलवार देर रात फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डलमऊ के एडीओ भी कोरोना से हारे जंग

वहीं डलमऊ के एडीओ को-ऑपरेटिव मो. मारुफ की लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. वे पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद से बीमार चल रहे थे. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इसे भी पढे़ं-कोरोना से हुई मौत परिवार ने छोड़ा साथ, मुस्लिम समाज के लोगों ने कराया अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.