ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः खाली सीटों की मतगणना शुरू, कोरोना गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:21 PM IST

रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त सीटों पर चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती के लिए 320 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया है. ब्लाक में वोटों की गिनती में लगे कर्मचारी और बीडीओ बिना मास्क के ही मतगणना केंद्र पर नजर आ रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत की मतगणना शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत की मतगणना शुरू

रायबरेली : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के खाली सीटों में ताल ठोकने वाले 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है. रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर चुनाव के वोटों की गिनती की तैयारी की गई है. रायबरेली में दो जिला पंचायत सदस्य, 6 ग्राम प्रधान, एक बीडीसी सदस्य और 370 ग्राम वार्ड सदस्यों के लिए 332 बूथों पर वोट डाले गए थे. उन वोटों की गिनती के लिए सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती के लिए 320 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया है. जो देर शाम तक उपचुनाव के परिणाम सबके सामने रखेंगे.

रायबरेली में बीते 12 जून को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के मतों की गणना जिले के 18 ब्लाक मुख्यालय पर हो रही है. जिला प्रशासन और सरकार द्वारा लगातार अपने कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने से लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोविड 19 को लेकर रायबरेली में उपचुनाव की वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में लापरवाही देखने को मिल रही है. ब्लाक में वोटों की गिनती में लगे कर्मचारी और बीडीओ बिना मास्क के ही मतगणना केंद्र पर नजर आ रहे हैं. वहीं जब उनसे मास्क के बारे में पूंछा गया, तो उन्होेने बताया कि अभी तो व्यवस्था करवा रहे हैं तो मास्क लगाना भूल गए.

इसे भी पढ़ें-तीन वर्षीय बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म

रायबरेली : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के खाली सीटों में ताल ठोकने वाले 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है. रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर चुनाव के वोटों की गिनती की तैयारी की गई है. रायबरेली में दो जिला पंचायत सदस्य, 6 ग्राम प्रधान, एक बीडीसी सदस्य और 370 ग्राम वार्ड सदस्यों के लिए 332 बूथों पर वोट डाले गए थे. उन वोटों की गिनती के लिए सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती के लिए 320 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया है. जो देर शाम तक उपचुनाव के परिणाम सबके सामने रखेंगे.

रायबरेली में बीते 12 जून को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के मतों की गणना जिले के 18 ब्लाक मुख्यालय पर हो रही है. जिला प्रशासन और सरकार द्वारा लगातार अपने कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने से लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोविड 19 को लेकर रायबरेली में उपचुनाव की वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में लापरवाही देखने को मिल रही है. ब्लाक में वोटों की गिनती में लगे कर्मचारी और बीडीओ बिना मास्क के ही मतगणना केंद्र पर नजर आ रहे हैं. वहीं जब उनसे मास्क के बारे में पूंछा गया, तो उन्होेने बताया कि अभी तो व्यवस्था करवा रहे हैं तो मास्क लगाना भूल गए.

इसे भी पढ़ें-तीन वर्षीय बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.