रायबरेली : भुएमऊ गेस्ट हाउस के बाहर ईटीवी भारत से बातचीत में एमएलसी दीपक सिंह ने दावा किया कि इस बार रायबरेली में कांग्रेस की जीत का आंकड़ा पांच लाख के पार होगा और राहुल के नेतृत्व में ही कांग्रेस की सरकार का गठन होगा.
चुनाव में पार्टी के अंदर से ही पनप रहे असंतोष के सवाल पर दीपक सिंह ने दावा किया कि जो कुछ भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, उसमें सत्तारुढ़ दल भाजपा का ही हाथ है. ऐसी साजिशों को बेनकाब कर देश की जनता कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराने का मन बना चुकी है.
चुनाव परिणाम में दिखेगा प्रियंका गांधी का प्रभाव
प्रियंका गांधी के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने से रायबरेली और अमेठी के चुनाव परिणामों में असर के सवाल पर दीपक सिंह ने कहा कि भले ही प्रियंका जी इस बार प्रदेश की 41- 42 सीटों की प्रभारी नियुक्त की गई हैं, लेकिन रायबरेली और अमेठी के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से भली-भांति परिचित हैं और गांधी परिवार से उनके लगाव का नतीजा चुनाव परिणामों में देखने को जरुर मिलेगा.
गांधी परिवार के बेहद करीबी कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह स्थानीय चुनौतियों से वाकिफ जरुर हैं, मगर हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहे रायबरेली और अमेठी के लोगों में गांधी परिवार के लगाव को भी देखते आए हैं और उसी का नतीजा है कि लाखों वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं.