ETV Bharat / state

रायबरेली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि - raebareli news

रायबरेली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान दौर की हुकूमत से तुलना की गई.

pay tribute to former PM Rajiv Gandhi
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर तिलक भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा देश के विकास में दिए गए योगदान को याद किया. पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किसानों और युवाओं के जरिए ही देश की उन्नति का सपना देखा था.

पंकज तिवारी ने कहा कि वर्तमान दौर की राजनीति में सबसे उपेक्षित किसान और नौजवान हैं. सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है. इस दौरान बसों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए पंकज तिवारी ने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार मजदूरों की अनदेखी कर रही है. जब कांग्रेस ने मजदूरों की मदद करनी चाही तब भी सरकार को यह नागवार गुजरा. आने वाले दौर में सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा और श्रमिकों की अनदेखी उसे भारी पड़ेगी.

सिविल लाइन के पास संचालित एक नर्सिंग होम में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रदांजलि दी गई. इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. इंदिरा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक कि राजनीति रायबरेली से शुरू हुई है. वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी यंहा से सांसद है.

रायबरेली: पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर तिलक भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा देश के विकास में दिए गए योगदान को याद किया. पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किसानों और युवाओं के जरिए ही देश की उन्नति का सपना देखा था.

पंकज तिवारी ने कहा कि वर्तमान दौर की राजनीति में सबसे उपेक्षित किसान और नौजवान हैं. सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है. इस दौरान बसों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए पंकज तिवारी ने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार मजदूरों की अनदेखी कर रही है. जब कांग्रेस ने मजदूरों की मदद करनी चाही तब भी सरकार को यह नागवार गुजरा. आने वाले दौर में सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा और श्रमिकों की अनदेखी उसे भारी पड़ेगी.

सिविल लाइन के पास संचालित एक नर्सिंग होम में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रदांजलि दी गई. इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. इंदिरा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक कि राजनीति रायबरेली से शुरू हुई है. वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी यंहा से सांसद है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.