रायबरेलीः कोरोना संकट के दौरान कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम जिले के नोडल अधिकारी की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. कमिश्नर गुरुवार शाम को कान्हा गोवंश विहार पहुंच गए. इस दौरान गोशाला में गोवंश को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और खामियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं कमिश्नर ने गोवंशों को केला भी खिलाते नज़र आए.
लॉकडाउन के दौरान गोशालाओं का रखा जाए पूरा ध्यान
महाराजगंज तहसील में लॉकडाउन का निरीक्षण करके लौट रहे कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने गुरुवार को त्रिपुला के नजदीक बने कान्हा गोवंश स्थल की ओर अचानक मुड़ गए. एकाएक गोशाला में आयुक्त की आमद से गोवंश आश्रम के जिम्मेदार भी सकते में आते दिखे. मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने गौशाला में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था को भी सही करने के निर्देश दिए. वहीं कमिश्नर ने लॉकडाउन के दौरान गोशालाओं के लिए सभी जरुरत के सामानों की तत्काल व्यवस्था कराने की भी बात कही.