रायबरेली : जिले में मौसम परिवर्तन होते ही बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है, जिससे ये संक्रमित बीमारियां बढ़ती ही चली जा रही हैं. मामला जिले के जगतपुर के धूताग्राम का है. यहां छोटे बच्चों के शरीर पर लाल दाने उभर आए हैं. इनमें वे असहनीय जलन महसूस कर रहे हैं.
यह बीमारी पूरे गांव में फैली हुई है. ग्रामीणों इसे चिकन पॉक्स बता रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी सूचना भी दी, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य महकमे ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष है.
दरअसल जगतपुर के धूता गांव में गंदगी का अंबार है. स्वास्थ्य महकमा या किसी अन्य महकमे के द्वारा कभी भी गांव में दवा आदि का छिड़काव नहीं कराया जाता. संक्रमण से जूझ रहे बच्चे ठीक से अपना दर्द भी नहीं बयां कर पाते. वहीं परिजन पास के झोलाछापों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं.
ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि गांव के प्रत्येक घर का कोई न कोई सदस्य इस संक्रमण से प्रभवित है. अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मी नहीं आया. गांव में सफाई भी सिर्फ नाम की ही है. इस बारे में जिले के सीएमओ से बात की गई तो पहले तो उन्होंने पूरे मामले को फर्जी करार दिया, लेकिन फिर गांव में टीम भेजकर जांच कराने की बात कही.