रायबरेलीः डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना मजरे नरसंवा गांव में बुधवार को खेत में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव निवासी गज्जू के तौर पर हुई. मृतक अपने खेतों की रखवाली के लिए रात में खेतों में ही रुकता था. ग्रामीणों ने उसका शव देख परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डलमऊ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में एक युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. शव के सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे. आसपास खून बिखरा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के पिता पंचू की तहरीर पर मृतक की पत्नी व एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि गज्जू व उसकी पत्नी बिटाना का एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था. वो लड़कर अपने जीजा के यंहा चली गई थी.
फर्रुखाबाद में प्रधान का शव मिलने से मची सनसनी
फर्रुखाबाद जिले के अमृपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रधान का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
मृतक के पुत्र विमलेश ने बताया कि पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज बजीरपुर निवासी हरीकृष्ण(48) प्रधान थे. वह मंगलवार को वह तहसील जलालाबाद जाने के लिए घर से निकले थे. बुधवार को थाना अमृतपुर के जनपद की सीमा से सटे गुजरपुर पमारान के पास ग्रामीणों ने प्रधान का शव पड़ा देखा. इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर आ गये. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः गन्ने के खेत में सिर कटा शव मिला, कुत्तों को नोचते देख ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित