ETV Bharat / state

गुंडों-माफियाओं को जेल से छुड़ाने के लिए सपाई बनाएंगे सरकार : स्वतंत्र देव सिंह - विधानसभा चुनाव 2022

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज रायबरेली पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेल में बंद गुंडे-माफियाओं को बाहर निकालने के लिए ही सपा सरकार बनाएगी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:02 PM IST

रायबरेली: विधानसभा चुनावों की आहट से सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच दौरे शुरू कर दिए. सोमवार को इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रायबरेली के जगतपुर क्षेत्र करैति गांव पहुंचे.

उन्होंने वंहा एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर तंज कसा. अपने नेता को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जोश के साथ नारेबाजी की और उनका स्वागत किया.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जगतपुर विकास खंड के करैति गांव में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन वो अपने तय समय से कुछ देर बाद सभा स्थल पर पहुंचे.

स्वतंत्र देव सिंह

इसे भी पढ़ेः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में गुंडों से मिली है मुक्ति

उनके पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राहुल, प्रियंका को सभी खामिया यूपी में ही दिखती है, अगर उनको कुछ करना ही है तो वहां करें, जहां उनकी सरकार है. कांग्रेस की प्रभारी सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक शौचालय तक नहीं बनवाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही सभी को शौचालय मिले हैं.

रेलवे कारखाने में उनकी सरकार में एक भी डिब्बा तैयार नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही मोदी प्रधानमंत्री बने इस कारखाने को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडें-माफियाओं को जेल भेज दिया गया. आज कोई भी माफिया सड़क पर दिखाई पड़ने से डरता है. मीडिया के सपा के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि जेल में बंद गुंडे-माफियाओं को बाहर निकालने के लिए ही सपा सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: विधानसभा चुनावों की आहट से सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच दौरे शुरू कर दिए. सोमवार को इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रायबरेली के जगतपुर क्षेत्र करैति गांव पहुंचे.

उन्होंने वंहा एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर तंज कसा. अपने नेता को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जोश के साथ नारेबाजी की और उनका स्वागत किया.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जगतपुर विकास खंड के करैति गांव में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन वो अपने तय समय से कुछ देर बाद सभा स्थल पर पहुंचे.

स्वतंत्र देव सिंह

इसे भी पढ़ेः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में गुंडों से मिली है मुक्ति

उनके पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राहुल, प्रियंका को सभी खामिया यूपी में ही दिखती है, अगर उनको कुछ करना ही है तो वहां करें, जहां उनकी सरकार है. कांग्रेस की प्रभारी सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक शौचालय तक नहीं बनवाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही सभी को शौचालय मिले हैं.

रेलवे कारखाने में उनकी सरकार में एक भी डिब्बा तैयार नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही मोदी प्रधानमंत्री बने इस कारखाने को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडें-माफियाओं को जेल भेज दिया गया. आज कोई भी माफिया सड़क पर दिखाई पड़ने से डरता है. मीडिया के सपा के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि जेल में बंद गुंडे-माफियाओं को बाहर निकालने के लिए ही सपा सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.