रायबरेली: नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बैक कर्मियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. हड़ताली कर्मचारी बैंकों के बाहर जमकर नारेबाजी कर वित्त मंत्री पर निशाना साध रहे हैं. हड़ताली कर्मी मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं.
- बैंक कर्मचारी शुक्रवार से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
- बैंक कर्मचारियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है.
- कर्मचारी बैंकों का काम ठप कर वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
- हड़तालियों को पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अलावा भी कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.
- हड़ताल के कारण आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है.