रायबरेली: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बाजार, ऑफिस, दुकान, हाट सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों को पूर्णता बंद करने की बात की जा रही है. इसको देखते हुए जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के लालुपुर खास गांव में स्थित श्री आस्तिक मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पर पिछले कई दशक से नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले मेले को भी इस बार स्थगित कर दिया गया है.
जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए पुराने समय से प्रचलित श्री आस्तिक मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं इस मंदिर में बीते 100 वर्षों से लगातार हर वर्ष नागपंचमी के दिन लगने वाले मेले को इस वर्ष पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है. हर वर्ष की भांति इस साल भी नागपंचमी को लगने वाले मेले की पूरी तैयारी हो गयी थी. वहीं मेला स्थगित होने से श्रद्धालुओं के चेहरों पर उदासी है.
नागपंचमी के मेले में लगभग लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते हैं. इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर कमेटी के अनुसार रविवार को नागपंचमी पर आस्तिक स्वामी मंदिर के कपाट और सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. मंदिर कमेटी के कार्यताओं ने लोगों से अपील की कि आप सभी घर पर ही बाबा का पूजन-अर्चन करें. घर पर सुरक्षित रहें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, सावधानी बरतें सुरक्षित रहें.