रायबरेली : हाल ही में सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में जिले की बेटी ऐश्वर्या ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, सोमवार को हाईस्कूल के रिजल्ट घोषित होने के बाद एक बार फिर जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. शहर के एसजेएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अरिजित श्रीवास्तव ने 500 में से 497 अंक हासिल कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
परिजनों में खुशी का माहौल
- जब स्कूल प्रशासन ने अरिजित के देश में तीसरा स्थान हासिल करने की खुशखबरी उनके परिजनों को दी, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- अरिजित के पिता आलोक श्रीवास्तव सहायक चकबंदी अधिकारी है और वर्तमान में गैर जनपद में नियुक्त हैं.
- अरिजित की मां प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं.
- अरिजित ने हाईस्कूल में देश में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
- विज्ञान वर्ग से पढ़ने वाले अरिजित ने 497 अंक हासिल किए हैं. वो इस समय शहर के बाहर हैं.
- सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी.
- इस बार कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
- रिजल्ट पिछली बार से 4.40 फीसदी अच्छा रहा. पिछली बार 86.70 फीसदी ही पास हुए थे.
हम लोगों ने बचपन से ही उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. उसके बाबा भी अध्यापक थे और उन्हें राष्ट्रपति से अवार्ड भी मिला था. पढ़ाई के साथ ही हम लोग उसके खेलने पर भी ध्यान देते थे, जिससे कि वो तरोताजा महसूस करे. फिलहाल, उसकी इस उपलब्धि पर हमें अपार खुशी मिली है. सभी बच्चों को इसी तरह से मेहनत करनी चाहिए, जिससे वो अपने परिवार का नाम रोशन कर सके.
-आलोक श्रीवास्तव, अरिजित के पिता