ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में चूक से कार्यकर्ता नाराज, जगह-जगह जलाए गए चन्नी के पुतले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सड़क से यात्रा करने के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया. इस दौरान प्रधानमंत्री व उनका काफिला करीब 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक चलते कांग्रेस और पंजाब सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. इसी क्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जता रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया चन्नी का पुतले
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया चन्नी का पुतले
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:32 PM IST

रायबरेली: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को धारा 144 लागू होने के बावजूद भी पंजाब सरकार और कांग्रेस का पुतला दहन किया. अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से पंजाब में सरकार भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने पुतला दहन रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की. इस वजह से महिला वकील के कपड़े भी फट गए.

अधिवक्ताओं ने जलाए पुतले.
अधिवक्ताओं ने जलाए पुतले.

वाराणसी से सांसद पीएम मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना के बाद काशी के लोगों में आक्रोश है. इसे लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने पंजाब सरकार और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला भी फूंका.

वाराणसी में जलाया पुतला.
वाराणसी में जलाया पुतला.

इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक की हो उच्चस्तरीय जांच: मायावती

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर नाराज राजधानी लखनऊ में बुधवार को जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार की शव यात्रा निकलते हुए पुतला फूंका. घटना से आहत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

पंजाब सरकार का पुतला फूंका.
पंजाब सरकार का पुतला फूंका.

आगरा में हिंदू कल्याण महासभा ने भगवान टॉकीज पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि जब तक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगते तब तक कांग्रेस की एक भी रैली उत्तर प्रदेश में नहीं होने दी जाएगी.

जगह-जगह जलाए गए चन्नी के पुतले
जगह-जगह जलाए गए चन्नी के पुतले

इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक पर बोले संत, विदेश में बैठे राहुल गांधी इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं...

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के चलते भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरूवार को कन्नौज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की चूक के चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. चन्नी सरकार अपने कर्तव्यों को भूल चुकी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

शाहजहांपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है, जिसके जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. उनका यह भी कहना है कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी उत्तर प्रदेश की धरती पर कदम रखेंगे तो उनको करारा जवाब दिया जाएगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन.

बहराइच में जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल की अगुवाई में पंचायती मंदिर छावनी से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस घंटाघर चौक, पीपल चौराहा होते हुए शहीद उद्यान पहुंचा. भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी के साथ जमकर हमला बोला.

रायबरेली: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को धारा 144 लागू होने के बावजूद भी पंजाब सरकार और कांग्रेस का पुतला दहन किया. अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से पंजाब में सरकार भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने पुतला दहन रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की. इस वजह से महिला वकील के कपड़े भी फट गए.

अधिवक्ताओं ने जलाए पुतले.
अधिवक्ताओं ने जलाए पुतले.

वाराणसी से सांसद पीएम मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना के बाद काशी के लोगों में आक्रोश है. इसे लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने पंजाब सरकार और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला भी फूंका.

वाराणसी में जलाया पुतला.
वाराणसी में जलाया पुतला.

इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक की हो उच्चस्तरीय जांच: मायावती

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर नाराज राजधानी लखनऊ में बुधवार को जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार की शव यात्रा निकलते हुए पुतला फूंका. घटना से आहत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

पंजाब सरकार का पुतला फूंका.
पंजाब सरकार का पुतला फूंका.

आगरा में हिंदू कल्याण महासभा ने भगवान टॉकीज पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि जब तक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगते तब तक कांग्रेस की एक भी रैली उत्तर प्रदेश में नहीं होने दी जाएगी.

जगह-जगह जलाए गए चन्नी के पुतले
जगह-जगह जलाए गए चन्नी के पुतले

इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक पर बोले संत, विदेश में बैठे राहुल गांधी इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं...

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के चलते भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरूवार को कन्नौज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की चूक के चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. चन्नी सरकार अपने कर्तव्यों को भूल चुकी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

शाहजहांपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है, जिसके जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. उनका यह भी कहना है कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी उत्तर प्रदेश की धरती पर कदम रखेंगे तो उनको करारा जवाब दिया जाएगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन.

बहराइच में जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल की अगुवाई में पंचायती मंदिर छावनी से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस घंटाघर चौक, पीपल चौराहा होते हुए शहीद उद्यान पहुंचा. भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी के साथ जमकर हमला बोला.

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.