रायबरेलीः जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडेय की मां की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है. प्रदेश में विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बिना बजट का मंत्री बताया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ मनोज पांडेय की मां की बरसी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंहगाई और बेरोजगारी पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं. मंहगाई बढ़ती जा रही है. रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है. उन्होंने धमकी देकर कहा कि हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री केशव मौर्या को बिना बजट का मंत्री बताकर कहा उनके पास एक भी विधायक नहीं है. वह प्रदेश के ऐसे डिप्टी सीएम हैं जिन्हें स्टूल और कुर्सी का फर्क भी नहीं पता है. वाराणसी में गंगा नदी में गंगा विलास क्रूज चलाए जाने पर उन्होंने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्रूज पर मैंने सुना है कि उसमें बार भी बनाया गया है. गंगा जी में अब बार वाला क्रूज चलेगा.
वहींं, अपने नेता अखिलेश यादव का सपाइयों ने फूलमालाओं से स्वागत किया. सड़क मार्ग से गाड़ियों के काफिले के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली के रिफॉर्म क्लब में पहुंचे थे. जंहा पर उनका स्वागत पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने किया. अखिलेश यादव ने कहा कि विधायक मनोज पांडेय की माताजी पिछले वर्ष गोलोकवासी हो गई थी. उनकी बरसी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर पूर्व मंत्री की माता की फोटो पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं का उन्होंने मंच से हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को एक लाख रूपये मदद की घोषणा
11 जनवरी को गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के खगियाखेड़ा गांव में डम्फर के गुमटी में घुस जाने से हादसे मव हताहत हुए मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया. सपा की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 1-1 लाख की मदद की जाएगी. साथ ही सरकार से मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग की.
यह भी पढ़ें-Keshav Prasad Statement: अखिलेश यादव को बताया तनावग्रस्त और बेरोजगार