ETV Bharat / state

भाजपा वाले भगवान और मां गंगा की कसम खाकर बोलते हैं झूठ, इनके बहकावे में न आएंः अखिलेश यादव - Lok Sabha Elections2024

अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.अखिलेश यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया पीडीए(India PDA alliance) गठबंधन की जीत का दावा किया है.

Etv Bharat
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:31 PM IST

रायबरेली: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण यात्रा लेकर शुक्रवार को बरेली पहुंचे. बुंदेलखंड दौरे से लौटते हुए लालगंज में अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और सरकार पर जमकर हमला किया. सड़क से लेकर शिक्षा को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. साथ ही रायबरेली के विकास के लिए खुद को और सपा को श्रेय दिया. एम्स और रेल कोच कारखाने को जमीन देने की भी बात कही. वही केंद्र सरकार द्वारा एम्स को बजट न देने की बात भी कही.

  • लोक जागरण यात्रा, फतेहपुर - बछरावां (रायबरेली)। pic.twitter.com/DEikwaKvQl

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. किसानों की आय दुगनी करने की बात कही, लेकिन वो भी नहीं हुआ. रायबरेली में संचालित एम्स लालगंज में बनना था. हमने इसके लिए यहां जमीन भी दी. लेकिन, ये उसे रायबरेली शहर ले गए और चीनी मिल की जमीन को केंद्र की सरकार को देकर उस पर बनवाया. लेकिन केंद्र सरकार ने बजट नहीं दिया. एक भी अस्पताल नहीं बनाया. जहां गरीब जनता का ईलाज हो सके. ये सब व्यवस्थाएं खराब कर दी. एम्बुलेंस सेवा, 100 डायल खराब कर दी. इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट हमारी देन है. कोच कारखाने के लिए जमीन मुलायम सिंह यादव ने दी. अन्ना पशु पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर नए ट्रैफिक ऑफिसर आ गए हैं, जो दिन में कम रात में ज्यादा दिखाई देते है. सुनने में आया है कि सरकार के एक मंत्री को घेर लिया. अब सोचिए सरकार क्या कर रही है. इंडिया और पीडीए मिलकर के इन्हें बाहर कर देगी.

इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड

आगामी लोकसभा में सपा कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर उन्होंने कहा कि हम मिलकर अभी इसकी रणनीति तय करेंगे. अभी इसका जवाब दिया तो यहां से दिल्ली तक और न जाने कहां तक खबर पहुंच जाएगी. लेकिन, उन्होंने रायबरेली से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी लड़ाने का दावा जरूर किया. उनकी सरकार सरकार बनने पर रायबरेली के विकास के लिए क्या किया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले रायबरेली वीआईपी था फिर वीवीआईपी हुआ और हमारी सरकार आने पर ट्रिपल वीआईपी हो जाएगा. सरकार द्वारा 1 करोड़ रोजगार देने पर कहा कि इनकी बात मत मानो ये झूठ बोलते है. भगवान की कसम, मां गंगा की कसम खाकर झूठ बोलते हैं. आप भी जनता को समझाइए कि ये भगवान के नाम पर झूठ बोलते है. गंगा सफाई की बात कहते है, क्या गंगा साफ हो गई? ये सरकार झूठ बोलती है.

एक सवाल के जवाब अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई. उनके घर पर खुशहाली नहीं आई. गन्ना किसानों का बकाया है, मक्का की फसल का सही मूल्य नहीं दिया. गेंहू नहीं खरीद सके. किसान का बेटा बेरोजगार घर पर बैठा है. बिजली का बिल हजारों में लिया जा रहा है. उनके घरों पर मीटर लगा दिया. सम्मान निधि की बात कहते हैं. अगर किसान को खुशहाल करना है तो उनकी फसल का उचित मूल्य दे. इंडिया-पीडीए की सरकार आने पर हम किसानों के लिए विशेष सुविधाएं देंगे. चाहे खाद हो, बीज हो या उनका सवास्थ्य हो, बिजली हो या उनके जानवरों का रखरखाव, ऐसी सुविधाओ के लिए योजना बनाई जाएगी. उनकी उपज का सही मूल्य दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-अब महिला शिक्षकों को करवा चौथ व्रत के लिए मिलेगा अवकाश, CM Yogi का बड़ा फैसला

रायबरेली: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण यात्रा लेकर शुक्रवार को बरेली पहुंचे. बुंदेलखंड दौरे से लौटते हुए लालगंज में अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और सरकार पर जमकर हमला किया. सड़क से लेकर शिक्षा को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. साथ ही रायबरेली के विकास के लिए खुद को और सपा को श्रेय दिया. एम्स और रेल कोच कारखाने को जमीन देने की भी बात कही. वही केंद्र सरकार द्वारा एम्स को बजट न देने की बात भी कही.

  • लोक जागरण यात्रा, फतेहपुर - बछरावां (रायबरेली)। pic.twitter.com/DEikwaKvQl

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. किसानों की आय दुगनी करने की बात कही, लेकिन वो भी नहीं हुआ. रायबरेली में संचालित एम्स लालगंज में बनना था. हमने इसके लिए यहां जमीन भी दी. लेकिन, ये उसे रायबरेली शहर ले गए और चीनी मिल की जमीन को केंद्र की सरकार को देकर उस पर बनवाया. लेकिन केंद्र सरकार ने बजट नहीं दिया. एक भी अस्पताल नहीं बनाया. जहां गरीब जनता का ईलाज हो सके. ये सब व्यवस्थाएं खराब कर दी. एम्बुलेंस सेवा, 100 डायल खराब कर दी. इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट हमारी देन है. कोच कारखाने के लिए जमीन मुलायम सिंह यादव ने दी. अन्ना पशु पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर नए ट्रैफिक ऑफिसर आ गए हैं, जो दिन में कम रात में ज्यादा दिखाई देते है. सुनने में आया है कि सरकार के एक मंत्री को घेर लिया. अब सोचिए सरकार क्या कर रही है. इंडिया और पीडीए मिलकर के इन्हें बाहर कर देगी.

इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड

आगामी लोकसभा में सपा कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर उन्होंने कहा कि हम मिलकर अभी इसकी रणनीति तय करेंगे. अभी इसका जवाब दिया तो यहां से दिल्ली तक और न जाने कहां तक खबर पहुंच जाएगी. लेकिन, उन्होंने रायबरेली से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी लड़ाने का दावा जरूर किया. उनकी सरकार सरकार बनने पर रायबरेली के विकास के लिए क्या किया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले रायबरेली वीआईपी था फिर वीवीआईपी हुआ और हमारी सरकार आने पर ट्रिपल वीआईपी हो जाएगा. सरकार द्वारा 1 करोड़ रोजगार देने पर कहा कि इनकी बात मत मानो ये झूठ बोलते है. भगवान की कसम, मां गंगा की कसम खाकर झूठ बोलते हैं. आप भी जनता को समझाइए कि ये भगवान के नाम पर झूठ बोलते है. गंगा सफाई की बात कहते है, क्या गंगा साफ हो गई? ये सरकार झूठ बोलती है.

एक सवाल के जवाब अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई. उनके घर पर खुशहाली नहीं आई. गन्ना किसानों का बकाया है, मक्का की फसल का सही मूल्य नहीं दिया. गेंहू नहीं खरीद सके. किसान का बेटा बेरोजगार घर पर बैठा है. बिजली का बिल हजारों में लिया जा रहा है. उनके घरों पर मीटर लगा दिया. सम्मान निधि की बात कहते हैं. अगर किसान को खुशहाल करना है तो उनकी फसल का उचित मूल्य दे. इंडिया-पीडीए की सरकार आने पर हम किसानों के लिए विशेष सुविधाएं देंगे. चाहे खाद हो, बीज हो या उनका सवास्थ्य हो, बिजली हो या उनके जानवरों का रखरखाव, ऐसी सुविधाओ के लिए योजना बनाई जाएगी. उनकी उपज का सही मूल्य दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-अब महिला शिक्षकों को करवा चौथ व्रत के लिए मिलेगा अवकाश, CM Yogi का बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.