ETV Bharat / state

रायबरेली निवासी वायु सैन्य कर्मी की जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में मौत - road accident news

रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र निवासी वायु सैन्य कर्मी की जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई. मृतक नवंबर 2020 में वायुसेना में भर्ती हुआ था. इस समय उसकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी.

air force personnel died in road accident
air force personnel died in road accident
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:34 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली (Raebareli) जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव निवासी वायु सैन्य कर्मी की जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई. मृतक आकाश बाजपेई नवंबर में वायुसेना में भर्ती हुआ था. बताया जा रहा है कि आकाश का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचेगा.

दरअसल, रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव निवासी आकाश बाजपेई नवंबर 2020 में वायुसेना में भर्ती हुआ था. इस समय आकाश की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी. रविवार सुबह आकाश अपने साथियों के साथ बाइक से निकला था. जब उसकी बाइक बान टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई (Air Force Personnel Died In Road Accident In Jammu And Kashmir). आसपास के लोगों ने आकाश और उसके साथियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. आकाश के साथियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सड़क हादसे में आकाश की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. साथ ही अंबारा पश्चिम गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें:- एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 की मौत

फोन पर हुई बातचीत में लालगंज कोतवाल अरुण सिंह ने बताया कि वायुसेना कर्मी की सड़क हादसे में मौत की सूचना प्राप्त हुई है. सोमवार तक शव आने की सूचना मिली है. जम्मू-कश्मीर के सतवारी थाने में एफआईआर दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

रायबरेली: यूपी के रायबरेली (Raebareli) जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव निवासी वायु सैन्य कर्मी की जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई. मृतक आकाश बाजपेई नवंबर में वायुसेना में भर्ती हुआ था. बताया जा रहा है कि आकाश का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचेगा.

दरअसल, रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव निवासी आकाश बाजपेई नवंबर 2020 में वायुसेना में भर्ती हुआ था. इस समय आकाश की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी. रविवार सुबह आकाश अपने साथियों के साथ बाइक से निकला था. जब उसकी बाइक बान टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई (Air Force Personnel Died In Road Accident In Jammu And Kashmir). आसपास के लोगों ने आकाश और उसके साथियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. आकाश के साथियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सड़क हादसे में आकाश की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. साथ ही अंबारा पश्चिम गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें:- एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 की मौत

फोन पर हुई बातचीत में लालगंज कोतवाल अरुण सिंह ने बताया कि वायुसेना कर्मी की सड़क हादसे में मौत की सूचना प्राप्त हुई है. सोमवार तक शव आने की सूचना मिली है. जम्मू-कश्मीर के सतवारी थाने में एफआईआर दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.