रायबरेली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश में लगा है. अधिकारी इसको लेकर लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं. बाहर से आने वाले कामगारों के लिए बनाए गए क्वारन्टीन केंद्रों की जमीनी हकीकत जानने के लिए निगाह बनाए हुए हैं. इसी के चलते एडीएम और एएसपी की टीम ने महराजगंज तहसील में बनाये गए क्वारन्टीन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और वहां चल रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही ड्यूटी में लगाये गए कर्मचारियों को निर्देश भी दिए.
क्वारन्टीन केंद्र में क्वारन्टीन किए गए व्यक्तियों को मिल रही सुविधाओं और लॉकडाउन का ठीक से पालन हो रहा है कि नहीं, इसकी जमीनी हकीकत जांचने के लिए जिलाधिकारी से लेकर उनके मातहत प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय की टीम ने महाराजगंज तहसील में बने एनएसपीएस इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज व न्यू स्टैण्डर्ड डिग्री कॉलेज क्वारन्टीन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
उन्होंने मौजूद अधीनस्थों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्हें निर्देश भी दिए. क्वारन्टीन केंद्रों के निरीक्षण के बाद अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष केंद्रों में मिल रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे. साथ ही वह मौजूद कर्मचारियों से आगे भी इसी तरह की व्यवस्था जारी रखने की ताकीद भी की.
इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार