रायबरेली: सालों से लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के रतापुर चौराहे पर रसूखदार लोगों के प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चल ही गया. इसे हाल ही में हुई आदित्य हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. शहर में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है. कई बार प्रशासन ने यंहा पर अतिक्रमण हटाया जरूर, लेकिन इन प्रतिष्ठानों पर कभी भी शासन को बुलडोजर चलाने की हिम्मत नहीं पड़ी. इस सबके बावजूद अब शासन का बुलडोजर यहां भी गरज ही गया.
आदित्य हत्याकांड में अतिक्रमण
- अक्टूबर को रतापुर चौराहे पर चल रहे एक रसूखदार के ढाबे पर आदित्य नाम के युवक के साथ मारपीट की गई थी.
- मारपीट के दूसरे ही दिन आदित्य का शव सड़क किनारे मिला था.
- लोगों ने ढाबे मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
- पुलिस प्रशासन ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रसूखदार को उसके कई कर्मचारियों के साथ जेल भेज दिया था.
- शिकायत पर ढाबे की जमीन की भी जांच की भी कराई गई.
- अतिक्रमण की शिकायत सही पाए जाने पर भारी पुलिस बल के साथ खुद एसडीएम मौके पर पहुंचे और ढाबे को जमींदोज कर दिया.