ETV Bharat / state

रायबरेली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर हुई 7 - रायबरेली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

कोविड-19 संक्रमण को लेकर रायबरेली प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के मुताबिक जिले में पाए गए 50 संक्रमित मरीजों में से 43 ठीक होकर अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं.

lockdown in raebareli
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना.
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद रायबरेली प्रशासन कोरोना पर नकेल कसता दिख रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 पहुंच चुकी है. वहीं राहत वाली बात यह है कि इनमें से 43 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि शेष 7 संक्रमित मरीजों का इलाज सघन निगरानी में किए जाने की बात जिला प्रशासन कर रहा है.

etv bharat
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी



जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है. इस कठिन लक्ष्य को जिले के चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे की अगुवाई में दक्ष मेडिकल स्टॉफ ने पूरा किया है. साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 207 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त 3,346 वाहनों का चालान किया गया है, 395 वाहन सीज किए गए हैं और 4,86,700 रुपये समन शुल्क की शक्ल में वसूला गया है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी जिले को रेड जोन में रखा गया है.

रायबरेली: कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद रायबरेली प्रशासन कोरोना पर नकेल कसता दिख रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 पहुंच चुकी है. वहीं राहत वाली बात यह है कि इनमें से 43 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि शेष 7 संक्रमित मरीजों का इलाज सघन निगरानी में किए जाने की बात जिला प्रशासन कर रहा है.

etv bharat
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी



जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है. इस कठिन लक्ष्य को जिले के चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे की अगुवाई में दक्ष मेडिकल स्टॉफ ने पूरा किया है. साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 207 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त 3,346 वाहनों का चालान किया गया है, 395 वाहन सीज किए गए हैं और 4,86,700 रुपये समन शुल्क की शक्ल में वसूला गया है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी जिले को रेड जोन में रखा गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.